बांकुड़ा जंगल में पकड़ी गई भटकती बाघिन जिन्नत, वन विभाग ने ली राहत की सांस
न्यूज़ लहर संवाददाता
बंगाल। महाराष्ट्र से भटककर ओडिशा और झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल पहुंची मराठी बाघिन जिन्नत को आखिरकार रविवार को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। बाघिन के पकड़ में आने से ग्रामीणों और वन विभाग ने राहत की सांस ली।
वन विभाग के अनुसार, जिन्नत लगभग 15 दिन पहले ओडिशा के सिमलीपाल फॉरेस्ट रिजर्व से अपने मूल निवास महाराष्ट्र के जंगल की तलाश में निकल पड़ी थी। रास्ते में वह झारखंड के गुड़ाबांदा और चाकुलिया क्षेत्रों से गुजरते हुए बंगाल के पुरुलिया के रास्ते बांकुड़ा जिले के रानीबांध जंगल में पहुंच गई।
ओडिशा वन विभाग की टीम लगातार पश्चिम बंगाल के वन विभाग के साथ मिलकर बाघिन को पकड़ने की कोशिश कर रही थी। कई दिनों की मशक्कत के बाद रविवार को बांकुड़ा जंगल में उसे ट्रैंक्विलाइजर गन से बेहोश कर पिंजरे में बंद कर लिया गया।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बाघिन जिन्नत स्वस्थ है और उसकी निगरानी वन विभाग के वेटनरी डॉक्टर कर रहे हैं। इस अभियान के सफल समापन के बाद ग्रामीणों ने भी राहत महसूस की, क्योंकि बाघिन के चलते इलाके में डर का माहौल बना हुआ था।
अब वन विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि बाघिन को सुरक्षित उसके मूल निवास महाराष्ट्र के जंगलों में वापस भेजा जाए।