Regional

एनसीक्यूसी प्रतियोगिता में सेल गुवा की विद्युत विभाग की टीम ने एक्सेलेंट अवार्ड प्राप्त किया     

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया के तत्वाधान में अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान, ग्वालियर (मध्यप्रदेश) में आयोजित 38 वाँ नेशनल कन्वेंशन औन क्वालिटी कन्सेप्ट्स प्रतियोगिता में सेल, गुवा ओर माइंस की विद्युत विभाग की टीम ने एक्सेलेंट अवार्ड प्राप्त कर गुवा खदान प्रबंधन का नाम रौशन किया।

गुवा, विद्युत विभाग की इस विजेता टीम में रितेश राज, तूफान घोष, गौतम पाठक, चन्द्र कुमार शर्मा, शिवदत्य दास शामिल थे। सेल की गुवा खदान के सीजीएम कमल भास्कर समेत अन्य अधिकारियों ने अपने विजेता टीम के तमाम सदस्यों को बधाई दी है। यह प्रतियोगिता 27-28 दिसम्बर को आयोजित किया गया

 

था।उल्लेखनीय है कि क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया पूरे भारत में स्थित 34 अध्यायों और उप-अध्यायों के सक्रिय समर्थन से राष्ट्रीय क्षेत्र में लगभग 4 दशकों से विनिर्माण और रखरखाव उद्योग,

सेवा क्षेत्र, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण क्षेत्रों, समाज आदि में गुणवत्ता अवधारणाओं के कार्यान्वयन के लिए शिक्षा, प्रशिक्षण, प्रचार, प्रदर्शन और सहायता के माध्यम से लोगों के कौशल विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Related Posts