Regional

प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर ने आयोजित किया फ्री फिजियोथैरेपी शिविर, सैकड़ों ने उठाया लाभ

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर में प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर और जीवन ज्योति फिजियोथैरेपी के संयुक्त प्रयास से रविवार को एक दिवसीय फ्री फिजियोथैरेपी शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रेस क्लब के कार्यालय, साकची जुबली पार्क गेट नंबर वन के सामने आयोजित हुआ, जिसमें 100 से अधिक लोगों ने फ्री चेकअप का लाभ उठाया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास थे। प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने उन्हें सोल ओढ़ाकर और बुके देकर स्वागत किया।

शिविर का उद्घाटन रघुवर दास, प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, चमकता आईना के संपादक जय प्रकाश राय, और डॉ. गौतम भारती ने दीप प्रज्वलित कर किया।

शिविर में प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में पूर्वी जमशेदपुर की विधायक पूर्णिमा दास साहू, समाजसेवी शिवशंकर सिंह, दैनिक भास्कर के संपादक भवानंद झा, दैनिक जागरण के संपादक उमाकांत पाठक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में रघुवर दास ने कहा कि इस तरह के आयोजन प्रेस क्लब की सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाते हैं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऐसे शिविरों के आयोजन पर जोर दिया और प्रेस क्लब को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

 

विधायक पूर्णिमा दास साहू ने भी प्रेस क्लब की पहल की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब से जुड़े कार्यक्रमों में वे नियमित रूप से भाग लेंगी।

 

फिजियोथैरेपी शिविर की विशेषताएं

जीवन ज्योति फिजियोथैरेपी के डॉक्टर गौतम कुमार भारती, डॉक्टर हिमांशु शेखर भारती और आनंद आर्यन ने शिविर में विशेष सहयोग दिया। शिविर में मुख्यतः लम्बर स्पॉन्डिलाइटिस, अर्थराइटिस, स्ट्रोक और सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस के मरीज अधिक देखे गए।

शिविर की सफलता और प्रशंसा

चमकता आईना के संपादक जयप्रकाश राय और अन्य वरिष्ठ पत्रकारों ने प्रेस क्लब और जीवन ज्योति फिजियोथैरेपी की सराहना की। प्रेस क्लब के महासचिव विनय पूर्ति, कोषाध्यक्ष अजय महतो और अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

 

प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि प्रेस क्लब हमेशा सामाजिक सरोकारों से जुड़ा रहा है और आगे भी इस तरह के आयोजन करता रहेगा। कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित सदस्यों और आयोजकों ने इस प्रयास को सराहा।

Related Posts