35 वर्षों से रह रहे गरीब परिवारों को उजाड़ने की तैयारी, मकान खाली करने का नोटिस जारी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर के मानगो गुरुद्वारा रोड स्थित बैकुंठ नगर के अंतिम छोर पर 35 वर्षों से रह रहे गरीब परिवारों को राज्य सरकार ने मकान खाली करने का नोटिस जारी किया है। मानगो अंचलाधिकारी कार्यालय से जारी इस नोटिस में कहा गया है कि यदि 28 जनवरी तक इन लोगों ने अपने मकान खाली नहीं किए, तो बलपूर्वक कार्रवाई कर उनके मकानों को तोड़ दिया जाएगा।
लगभग एक दर्जन परिवार, जो वर्षों से इस क्षेत्र में रहकर लोहार का काम करते हैं और अपनी आजीविका चलाते हैं, इस नोटिस से भयभीत हैं। तिनका-तिनका जोड़कर बनाए गए अपने आशियाने को बचाने की चिंता में इन परिवारों ने खाना-पीना तक छोड़ दिया है।
परिवारों का कहना है कि वे पिछले 35 वर्षों से सरकार को बिजली, पानी, और होल्डिंग टैक्स का नियमित भुगतान कर रहे हैं। इसके अलावा, सरकार ने उनके लिए सड़क और नाली जैसी सुविधाएं भी मुहैया कराई हैं।
पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह पहुंचे समर्थन में
नोटिस मिलने के बाद लोहार का काम करने वाले जगलाल शर्मा ने पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को इस मामले की जानकारी दी। इसके बाद विकास सिंह ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार 35 वर्षों से रह रहे परिवारों को अचानक बेदखल करने की योजना बना रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे इस अन्याय के खिलाफ अदालत में अपील करेंगे और जरूरत पड़ी तो बड़ा जन आंदोलन खड़ा करेंगे।
सरकार के फैसले पर सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि इतने वर्षों से वे इस क्षेत्र में शांति से रह रहे हैं, लेकिन अचानक नोटिस आना उनके लिए चौंकाने वाला है। उनका सवाल है कि यदि यह अवैध निर्माण है, तो सरकार ने अब तक बिजली, पानी, और सड़क जैसी सुविधाएं क्यों प्रदान कीं?
विकास सिंह ने सभी राजनीतिक दलों और जनप्रतिनिधियों से इन परिवारों की मदद के लिए आगे आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोई भी कानून वर्षों से रह रहे गरीब परिवारों को उजाड़ने का समर्थन नहीं करता। सरकार को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए।