अवैध हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार, बड़ी साजिश नाकाम
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।सरायकेला-खरसावां जिले की पुलिस ने अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त की सूचना पर तेजी से कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। घटना 29 दिसंबर 2024 की है, जब आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सालडीह बस्ती स्थित आशियाना ट्रेड सेंटर के पास कुछ अपराधियों के जुटने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली।
सूचना मिलते ही पुलिस ने एक छापेमारी दल का गठन किया। छापेमारी के दौरान कृष्णानगर (अलकतरा ड्रम) बस्ती निवासी सहदेव लोहार उर्फ राजकपूर (42 वर्ष) को मौके से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में आरोपी के पास से 7.65 एमएम का एक लोडेड पिस्टल और दो जिंदा गोलियां बरामद की गईं।
पुलिस ने आरोपी पर आदित्यपुर थाना कांड संख्या 465/24 के तहत आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। बताया गया कि आरोपी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
छापेमारी अभियान का नेतृत्व आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने किया, जिसमें अन्य पुलिसकर्मी और तकनीकी शाखा के सदस्य भी शामिल थे। सरायकेला-खरसावां पुलिस का यह अभियान अपराध पर लगाम लगाने और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।