Regional

चांडिल डैम विमान हादसे के बाद अलकेमिस्ट एविएशन का लाइसेंस बहाल, जल्द शुरू होगी ट्रेनिंग

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल डैम में हुए ट्रेनी विमान हादसे के बाद डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने अलकेमिस्ट एविएशन का निलंबित लाइसेंस फिर से बहाल कर दिया है। 24 दिसंबर 2024 को जारी आदेश की कॉपी शनिवार को अलकेमिस्ट एविएशन को प्राप्त हुई, जिसके बाद पायलट ट्रेनिंग की तैयारी फिर से शुरू कर दी गई है

अलकेमिस्ट एविएशन के डायरेक्टर मृणाल कांति पाल ने जानकारी दी कि डीजीसीए द्वारा निलंबन रद्द कर दिया गया है, और कुछ ही दिनों में ट्रेनिंग प्रोग्राम को दोबारा शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा, “इस हादसे से हम अब तक मर्माहत हैं, लेकिन डीजीसीए की अनुमति मिलने से हमें राहत मिली है

29 अगस्त 2024 को चांडिल डैम में हुए हादसे के बाद डीजीसीए ने कार्रवाई करते हुए अलकेमिस्ट एविएशन का उड़ान प्रशिक्षण लाइसेंस निलंबित कर दिया था। इसके साथ ही एक विशेष सुरक्षा ऑडिट किया गया, जिसमें कई गंभीर खामियां पाई गईं। इन्हीं खामियों के आधार पर डीजीसीए ने लाइसेंस को निलंबित करने का निर्णय लिया था

 

डीजीसीए के सुरक्षा मानकों का पालन करने और सुधारात्मक कदम उठाने के बाद अब लाइसेंस को बहाल कर दिया गया है। एक संवाददाता सम्मेलन में डीजीसीए की मंजूरी की अधिकारिक घोषणा की गई। मृणाल कांति पाल ने आश्वासन दिया कि सभी नियमों और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पायलट ट्रेनिंग को फिर से शुरू किया जाए

इस कदम से अलकेमिस्ट एविएशन को न केवल संचालन की अनुमति मिली है, बल्कि इस क्षेत्र में फिर से विश्वास बहाल करने का अवसर भी प्राप्त हुआ है।गा।।।”।

Related Posts