सांप पकड़ने गए सनकी युवक को सांप ने डंसा, अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : चतरा में एक सनकी युवक के द्वारा सांप को पकड़ना महंगा पड़ गया है। साँप कोपकडने के दौरान सांप ने डस लिया। जिससे उसकी स्थिति खराब हो गई और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जहां युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
वैसे इलाज के लिए सदर अस्पताल आने से पूर्व उस सनकी युवक ने सांप को न सिर्फ पकड़ लिया बल्कि बोतल में बंद कर सदर अस्पताल ले आया। सर्प दंश में घायल प्रेम गंझू ने बताया कि वह सब्जी बेचने के लिए चतरा गया था। घर वापस लौटने के दौरान तेतरिया गांव के समीप टमाटर के खेत में उसे एक सांप दिखाई दिया।
जिसे पकड़ने के लिए वह चल पड़ा। इसी दौरान सांप ने इसे डंस लिया। घायल प्रेम का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ कुंदन कुमार ने बताया कि युवक की स्थिति गंभीर है। उसे योगजरबेशन में रखा गया है। इलाज जारी है।