अंडर 15 बॉयज कल्याण नगर टीम ने चुन्नू मुन्नू गुवा साई टीम को फुटबॉल फायनल में एक गोल दाग कर खिताब पर जमाया कब्जा
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड। गुवा के हिरजीहाटिंग स्थित कारों कुंज फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन संपन्न हुआ। इस दो-दिवसीय नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पहुंची अंडर 15 बॉयज कल्याण नगर टीम बनाम चुन्नू मुन्नू गुवासाई टीम के बीच खेला गया। पूरा खेल रोमांचक भरा रहा। खेल के मध्यांतर तक कोई भी टीम एक दूसरे को गोल नहीं कर पाया। मध्यांतर के बाद अंडर 15 बॉयज कल्याण नगर टीम ने खेल के अंतिम दौर में चुन्नू मुन्नू गुवासाई टीम को एक गोल दागकर खिताब पर कब्जा जमा लिया।
खेल के अंत में विजेता टीम को युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी एवं पूर्वी पंचायत समिति सदस्य भादो टोप्पो ने ट्रॉफी एवं नगद 20 हजार रुपए राशि देकर सम्मानित किया गया। वही उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ नगद 15 हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया। उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी ने इस अवसर पर कहा कि खेल में हार जीत का अपना महत्व है पर यह अंतिम लक्ष्य नहीं है। खेल से एक भावना जाग्रत होती है। जीत या हार से ज्यादा खेल भावना मायने रखती है इसलिए खेल को हार-जीत नहीं बल्कि खेल की भावना से खेलें।
इस पूरे खेल में रेफरी चुन्नू सिंह एवं लाइनमैन राकेश दास व कुणाल पान तथा कॉमेंटेटर सुशील पूर्ति का सहारनीय योगदान रहा। इस मौके पर दो दिवसीय नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता के कमेटी मेंबर कुंभकरण सामंता, महेश आचार्या,
मिन्नाराम तानी, मंगल लकड़ा, सुशील पूर्ति,बिजय बुकरु, अर्जुन सुरीन, आकाश सुरीन, संदीप लंका, सुप्रीत किसान, महावीर सोलंकी, सतीश तुबिद, रोहन लकड़ा, शेख हयूल सहित अन्य मौजूद थे।