Crime

डोडा तस्करी के मामले में पंजाब के दो तस्करों के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी  सोयाबीन और मुरही के बीच छुपा कर रखा गया था अवैध सुखा डोडा

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड। रामगढ़ पुलिस के द्वारा अवैध डोडा तस्करों पर की गई कार्रवाई अब आगे बढ़ चुकी है। मांडू थाना क्षेत्र में जब्त किए गए 3 करोड़ के डोडे के मामले में पुलिस ने दो तस्करों पर प्राथमिकी दर्ज की है। मंगलवार को एसपी अजय कुमार ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और बताया कि पति-पत्नी मिलकर इस अवैध तस्करी के कारोबार को अंजाम दे रहे थे। उन्होंने बताया कि जो ट्रक जब्त किया गया है, वह सविता पाल के नाम पर है और ट्रक चालक उसका पति जसवंत पाल है। वे लोग पंजाब राज्य के डेराबस्ती जिला अंतर्गत लालरू गांव के रहने वाले हैं। हालांकि अभी तक वे दोनों पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं। लेकिन पुलिस को अवैध डोडा मिल गया है। एसपी ने बताया कि ट्रक संख्या पीबी 23 टी 1707 से अवैध डोडा की तस्करी हो रही थी।

पेट्रोल पंप में गाड़ी खड़ा कर फरार हो गया चालक

 

मांडू थाना क्षेत्र के हेसागढ़ा स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप परिसर में उस गाड़ी को खड़ा कर चालक और खलासी भाग गए थे। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रशिक्षु डीएसपी फौजन अहमद के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान जब ट्रक की तलाशी ली गई तो वहां केबिन में कोई भी व्यक्ति नहीं पाया गया। पेट्रोल पंप के कर्मियों से पूछताछ करने पर बताया गया कि वह ट्रक खड़ा कर चालक कहीं चला गया है। तलाशी के दौरान ट्रक में सफेद रंग के कुछ प्लास्टिक के बोरे में मुरही एवं कुछ सोयाबीन भरा हुआ था। इन दोनों बोरियों में मिक्स करके डोडा छुपाया गया था। जब केबिन की तलाशी ली गई तो सविता पाल और जसवंत पाल से संबंधित कागजात पाए गए।

1926 किग्रा डोडा व सोयाबीन और 611 किग्रा मुरही जब्त

 

एसपी अजय कुमार ने बताया कि अवैध सुख डोडा एवं सोयाबीन का मिश्रण 1926.526 किलोग्राम मिला। इसके अलावा मुरही का कुल वजन 611.22 किलोग्राम था। साथ ही बिना सिम कार्ड का एक मोबाइल भी जब्त किया गया है।

 

छापामारी टीम में ये थे शामिल

 

छापामारी टीम में प्रशिक्षण डीएसपी फौजन अहमद, मांडू पुलिस निरीक्षक सुरेश लिंडा, मांडू थाना प्रभारी रामप्रवेश पासवान, डीसीबी प्रभारी दिगंबर पांडे, एएसआई दिलीप पासवान शाहिद मांडू थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

Related Posts