मानगो बना गंदगी का ढेर, बदबू और प्रदूषण से लोग पलायन को मजबूर
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर स्थित मानगो क्षेत्र में पिछले 20 दिनों से गंदे कचड़े का निष्पादन न होने के कारण इलाके में बदबू और प्रदूषण से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि लोग पलायन करने पर मजबूर हो गए हैं। सड़कों पर फैली गंदगी और दुर्गंध अब जानलेवा साबित हो रही है।
इस समस्या के समाधान के लिए पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने 7 जनवरी, मंगलवार से उपायुक्त कार्यालय के समीप आमरण अनशन शुरू करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मानगो को कचड़ा मुक्त बनाने के लिए यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कचड़े का निष्पादन सुचारू रूप से शुरू नहीं हो जाता।
विकास सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार है जब मानगो में 20 दिनों से कचड़े का उठाव नहीं हुआ। चौक-चौराहों से लेकर मोहल्लों तक कचड़े का ढेर लगा हुआ है, लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधि कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जनप्रतिनिधि केवल सोशल मीडिया और समाचारों में बने रहने के लिए दिखावटी प्रयास कर रहे हैं, जबकि समस्या जस की तस बनी हुई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि जहां जनप्रतिनिधियों का आवास है, वहां फूलों के शो लगाए जा रहे हैं, जबकि आम जनता के मोहल्लों में कचड़े का ढेर लगा है। उन्होंने इसे दोहरी मानसिकता करार देते हुए कहा कि अब यह स्थिति असहनीय हो चुकी है।
विकास सिंह ने स्पष्ट किया कि यदि 7 जनवरी तक कचड़े का उठाव शुरू नहीं हुआ, तो वे अन्न-जल त्यागकर आमरण अनशन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक मानगो को कचड़ा मुक्त बनाने का काम शुरू नहीं होता। उन्होंने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे इस गंभीर समस्या का समाधान जल्द से जल्द सुनिश्चित करें।