प्रेमी-प्रेमिका ने आपत्तिजनक स्थिति में देखने वाले युवक की हत्या
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड : धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी इलाके में आपत्तिजनक स्थिति में देख लेनेवाले युवक की प्रेमी प्रेमिका ने मिलकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। युवक का शव घोषालडीह गांव के पीछे नया विश्वाडीह के जंगल में झाड़ियों में मिला। प्रेमी जोड़े ने युवक को इतनी बेरहमी से कूचा कि उसकी आंखें तक बाहर निकल आईं। आरोपी प्रेमी जोड़े को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार घोषालडीह गांव का विवाहित युवक संतोष महतो उर्फ मजनू (30 वर्ष) हर रोज की तरह अपने घर के लगभग 500 मीटर पीछे मवेशियों को चरा रहा था। इसी क्रम में जंगल में घोषालडीह गांव की ही नाबालिग किशोरी एवं नया विश्वाडीह गांव के किशोर को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इसके बाद जोड़े ने अपना प्रेम उजागर होने के डर से संतोष को दबोच कर जमीन पर पटकते हुए उसके सिर पर पास में ही पड़े बड़े से पत्थर से निर्मम तरीके से प्रहार कर सिर को बुरी तरह कुचल दिया। शव के सिर को इतनी बुरी तरह से पत्थर से कुचला गया कि उसकी आंखें तक बाहर आ गई थी।
घटना के दौरान मृतक युवक के चीख सुनकर गांव के ही दो छोटे बच्चे घटनास्थल की ओर दौड़े तो उन्होंने घटनास्थल से प्रेमी जोड़े को भागते हुए देखा और पहचान लिया। दोनों बच्चे घटनास्थल भागकर इसकी सूचना परिजनों को दी, जिसके गांव के लोग घटनास्थल पहुंचे तब-तक युवक की मौत हो चुकी थी। रोते बिलखते परिजनों ने घटना की सूचना पूर्वी टुंडी पुलिस को दी। इसके बाद थानेदार दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच के दौरान घटनास्थल के सामने एक चांदी की चेन बरामद की। मृतक के सिर के पास ही खून से लथपथ बड़ा सा पत्थर पड़ा हुआ था।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी दोनों छोटे बच्चों ने थानेदार के सामने प्रेमी जोड़े का नाम भी बताया। आरोपी युवक मोहलीडीह पंचायत अंतर्गत पुराना विश्वाडीह गांव का जबकि आरोपी युवती घोषलडीह की ही है। दोनों नाबालिग प्रेमी जोड़ा मैरानवाटांड़ उच्च विद्यालय में कक्षा दसवीं में पढ़ाई करते हैं। आस-पास के लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। थानेदार तारीख वसीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रेमी जोड़े को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।