रांची-पटना मुख्यमार्ग पर मोटरसाकिल ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौत
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड। रामगढ़ में रांची-पटना मुख्यमार्ग गोबरदरहा भारत माता चौक के निकट मोटरसाकिल सवार ने बुजुर्ग को ज़ोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। जिसके कारना सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का पूरा प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण पुलिस की एक भी दलील नहीं सुनी।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम करीब 4 बजे गोबरदरहा चौक पर सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को तेज गति से कुजू की ओर जा रही बाइक सवार ने पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दिया। जिसके कारण बुजुर्ग अचेक होकर सड़क पर गिर गए। जबकि मोटरसाइकिल सवार मौके के फायदे उठाकर भाग गया। वंही बुजुर्ग की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर हो गई।
शव सड़क पर रखकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया राँची पटना मुखयमार्ग जाम
दुर्घटना के बाद पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर रांची पटना मुख्यमार्ग को जाम कर दिया। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का पूरा प्रयास किया।
लेकिन ग्रामीण उचित मुआवजा की मांग को लेकर पुलिस की एक भी दलील नहीं सुनी। जिसके बाद रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों ने उनकी भी कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे।
जबरन शव उठाकर सड़क जाम को हटवाया
जिसके बाद थाना प्रभारी ने पुलिस बल के सहयोग से शव को जबरन उठाकर पीसीआर वाहन तक ले गए। जिसके बाद पीसीआर से ही शव को सदर अस्पताल अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। शव को जबरन उठाने पर ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। साथ ही महिला और ग्रामीणों ने थाना प्रभारी के साथ नोकझोंक करने लगे। जिसके बाद पुलिस कड़ाई से पेस आई तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। इधर समाचार लिखे जाने तक शव का पहचान नहीं हो पाया था।