साईं कल्पना अपार्टमेंट के पांच फ्लैट में चोरी, लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सातबहनी जुलुमताड़ स्थित साईं कल्पना अपार्टमेंट में चोरों ने बीती रात आतंक मचाते हुए पांच फ्लैट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना का पता गुरुवार सुबह चला जब अपार्टमेंट के निवासियों ने फ्लैट के ताले टूटे देखे। सूचना मिलने पर आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
चोरों ने बंद फ्लैट को बनाया निशाना
अपार्टमेंट के जिन फ्लैटों में चोरी हुई, वे सभी लंबे समय से बंद थे। कुछ फ्लैट महीनों से तो कुछ हाल ही में बंद किए गए थे। चोरों ने इस स्थिति का फायदा उठाते हुए ताले तोड़े और घर के भीतर रखे सामानों को खंगाल दिया।
सीसीटीवी फुटेज से जांच जारी
अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरी की तस्वीरें कैद हुई हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान में जुटी है।
इन फ्लैटों को बनाया गया निशाना
A ब्लॉक: उमाशंकर प्रसाद (1st फ्लोर), डॉ. एन.के. यादव (5th फ्लोर)
B ब्लॉक: प्रशांत कुमार और अशोक चौधरी
C ब्लॉक: राजीव रंजन सिंह
लाखों की चोरी का अंदेशा
फ्लैट निवासियों के आने के बाद ही चोरी गए सामान और उनकी कीमत का पता चल सकेगा। हालांकि, प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, चोरी लाखों की हो सकती है।
कई दिनों से चल रही थी रेकी
पुलिस का मानना है कि चोर काफी समय से बंद फ्लैटों की रेकी कर रहे थे और सही मौके की तलाश में थे। घटना के बाद से अपार्टमेंट के निवासियों में दहशत का माहौल है।