सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाकुलिया थाना क्षेत्र के लोधाशोली पंचायत के उदाल गांव के पास लोधाशोली-सरडीहा सड़क पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से उदाल गांव निवासी लखिन्द्र नायक (38) की मौत हो गई। यह घटना बुधवार रात की है।
गुरुवार सुबह जब ग्रामीणों ने सड़क किनारे झाड़ियों में एक बाइक के नीचे दबा शव देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, लखिन्द्र नायक बुधवार रात कोलबादिया गांव से अपनी बाइक से अपने गांव उदाल लौट रहे थे। माना जा रहा है कि बाइक स्किड करने के कारण यह हादसा हुआ, जिससे लखिन्द्र बाइक के नीचे दब गए। रात के अंधेरे में किसी ने उन्हें नहीं देखा, जिससे समय पर सहायता न मिलने के कारण उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। कालापाथर पंचायत के मुखिया शिव चरण हांसदा ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और आर्थिक सहयोग भी किया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।