Regional

सोनुवा में विधायक जगत माझी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।सोनुवा में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को विधायक जगत माझी जनता मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित विधायक कक्ष में उन्होंने क्षेत्र से आये ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए और समाधान किया। मौके पर ग्रामीण उत्क्रमित उच्च विद्यालय राखासाई में नये भवन का निर्माण, बाईजोरो स्कूल में शौचालय निर्माण,

तैयरा तालाब से एलपी स्कूल तक लगभग एक किमी तक नहर होने के बावजूद सिंचाई की व्यवस्था नहीं होने, भालुरूंगी के रेंगालबेड़ा गांव में खेल मैदान निर्माण आदि समस्याएं लेकर पहुंचे थे। कुछ अन्य समस्याओं को लेकर विधायक ने मौके से ही संबंधित अधिकारी को दूरभाष पर समाधान का निर्देश दिया। जनता मिलन के दौरान गुदड़ी के बीडीओ को लंबित छात्रों के बीच साइकिल वितरण का निर्देश दिया। वहीं जिप सदस्य जगदीश नायक भी कुछ मुद्दों पर विधायक का ध्यान आकृष्ट किया।

मालूम हो कि विधायक जगत माझी निर्वाचित होने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हो रहे है। विधायक ने बताया कि महीने के अंतिम सप्ताह में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का समय पर समाधान हो सके। मौके पर झामुमो नेता हेमचंद महतो, सागर महतो, अमित अंगरिया, सोहन माझी, हरिनारायण दास बागी आदि मौजूद रहे।

Related Posts