Law / Legal

जमशेदपुर: चार थाना प्रभारियों का तबादला, कदमा थाना प्रभारी संजय सुमन लाइन क्लोज

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए चार थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया है। इस क्रम में कदमा थाना प्रभारी संजय सुमन को लाइन क्लोज कर दिया गया है। उनकी जगह आलोक कुमार दुबे को कदमा का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। आलोक कुमार दुबे इससे पहले बर्मामाइंस थाना के प्रभारी के रूप में कार्यरत थे।

इसके साथ ही गोलमुरी पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर दिलीप कुमार यादव को बर्मामाइंस थाना का नया प्रभारी बनाया गया है। वहीं, सीसीआर साकची के इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार को टेल्को थाना का प्रभारी नियुक्त किया गया है। टेल्को थाना प्रभारी को पहले ही निलंबित किया जा चुका था, जिससे यह पद खाली था।

पुलिस प्रशासन का यह कदम कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से उठाया गया है। अधिकारियों को जल्द ही उनके नए पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।

Related Posts