कमर और पैर के दर्द से जूझ रहे सियोल गागराई की पढ़ाई हुई बंद, सुमिता होता फाउंडेशन ने कराया इलाज
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।चक्रधरपुर के राईबेड़ा गांव के गणेश गागराई के 16 वर्षीय पुत्र सियोल गागराई, जो सरस्वती विद्या मंदिर में दसवीं कक्षा के छात्र हैं, पिछले एक वर्ष से कमर और पैर में असहनीय दर्द से परेशान हैं। इस दर्द के कारण उनका स्कूल जाना और पढ़ाई करना बंद हो गया है।
राईबेड़ा गांव से सियोल गागराई की समस्या की जानकारी सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद होता को दी गई। सदानंद होता ने तुरंत पहल करते हुए कुछ ही घंटों में राईबेड़ा पहुंचकर सियोल से मुलाकात की और उनकी समस्या समझी। उन्होंने सियोल को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए बुलाया।
अस्पताल में प्रारंभिक उपचार
चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में डॉक्टर अंशुमान शर्मा ने सियोल की जांच की और उन्हें तत्काल विटामिन और अन्य दवाएं दीं। डॉक्टर ने सियोल को अस्पताल में भर्ती कर आवश्यक इलाज के निर्देश दिए।
सुमिता होता फाउंडेशन की इस मदद से सियोल के परिवार को राहत मिली है। फाउंडेशन ने सियोल के इलाज की जिम्मेदारी ली है, ताकि वह जल्द स्वस्थ होकर अपनी पढ़ाई दोबारा शुरू कर सके।