Law / Legal

लोहरदगा एसपी ने कई थाना प्रभारीयों का किया ट्रांसफर,  किस्को के नये थाना प्रभारी बनी सुमन मिंज, कूड़ु के थाना प्रभारी बने अजीम अंसारी

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड:लोहरदगा पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां द्वारा कई थाना के प्रभारी, अंचल पुलिस निरीक्षक एवं पुलिस अवर निरीक्षक को स्थानांतरित किया है, जिसमें किस्को थाना के थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह का स्थानांतरण जोबांग थाना प्रभारी के रूप में किया गया है। जोबांग थाना से गैलन रजवार को पेशरार थाना प्रभारी बनाया गया। एसटी-एससी थाना प्रभारी सुमन मिंज को किस्को थाना प्रभारी बनाया गया है।

कुडू थाना प्रभारी कुलदीप राज को कैरो थाना प्रभारी बनाया गया है। कूड़ु थाना को नए थाना प्रभारी के रूप में अजीम अंसारी मिले हैं। अमित कुमार मुरमू को एसटी-एससी थाना का थाना प्रभारी बनाया गया है। पेशरार के थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद कुडू थाना एवं कैरो थाना प्रभारी नीरज झा जेएसआई के रुप में भंडारा थाना स्थानांतरित किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त सभी पदाधिकारियों को अविलंब अपने-अपने नए पदस्थापन थानों में योगदान देने का निर्देश दिया गया है।

Related Posts