पाकिस्तान ने रात में अफगानिस्तान पर किया हवाई हमला, तालिबान ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब
न्यूज़ लहर संवाददाता
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना ने पड़ोसी देश अफगानिस्तान पर रात के अंधेरे में बड़ा हमला बोला। अफगान मीडिया ने बताया कि रात को करीब 1:30 बजे पाकिस्तानी सेना ने डूरंड लाइन पर खोश्त प्रांत के अली शेर जिले के दाबगी इलाके में हमला किया। पाकिस्तानी सेना ने तालिबानी सेना के ठिकानों पर रॉकेट दागे जिसका अफगान सेना ने भी करारा जवाब दिया है। तालिबानी सेना ने भी भारी हथियारों से पाकिस्तानी सेना को जवाब दिया। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 5 बजे तक दोनों के बीच भारी गोलाबारी जारी रही।
अफगानिस्तान के टोलो न्यूज ने बताया कि पाकिस्तानी आर्मी और तालिबानी सेना के बीच गोलाबारी की वजह से स्थानीय लोग डर गए और बड़ी तादाद में सुरक्षित इलाकों की ओर चले गए। अभी तक दोनों ही सेनाओं ने किसी के हताहत होने का ऐलान नहीं किया है। इससे पहले पाकिस्?तानी सेना ने अफगानिस्तान के 4 इलाकों में पिछले दिनों भीषण हवाई हमला करके करीब 50 लोगों को मार दिया था। पाकिस्तान का दावा है कि ये टीटीपी आतंकी थे जो बड़ा हमला करने की तैयारी कर रहे थे। इसके बाद तालिबानी सेना ने भी पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर भीषण हमला बोला था।
तालिबान का दावा था कि इस जवाबी कार्रवाई में 18 के करीब पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और कई चौकियों को जला दिया गया। यही नहीं टीटीपी आतंकियों ने भी जवाबी हमला किया और पाकिस्तानी सेना की चौकियों पर कब्जा कर लिया।
टीटीपी ने इस कब्जे का वीडियो भी जारी किया है। वहीं पाकिस्तानी सेना का कहना है कि उसने रणनीति के तहत इन चौकियों को खाली किया है। पाकिस्?तानी सेना ने इस शर्मिंदगी के बाद अब रात के अंधेरे में फिर से तालिबानी सेना पर हमला किया है।