Crime

प्याज लदे पिकअप वाहन ने एक को रौंदा, मौके पर ही हुई मौत, विरोध में सड़क जाम

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चतरा जिला स्थित हंटरगंज थाना क्षेत्र के पाण्डेयपुरा कला गांव के समीप प्याज लदे पिकअप वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को प्रार्थमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए गया मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस के समझाने बुझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम को हटा लिया है। मृतक की पहचान पाण्डेयपुरा कला निवासी

कुंदन कुमार, पिता गुज्जर भारती के रूप में की गई। बताया जाता हैं कि कुंदन पड़ोस की गर्भवती महिला को दिखलाने के लिए हंटरगंज अस्प्ताल जा रहा था।

इसी दौरान पिकअप वाहन पीछे से आकर धक्का मार दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीण पिकअप गाड़ी को पकड़कर हंटरगंज पुलिस के हवाले कर दिया।

वहीं पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुवे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया।

Related Posts