जमशेदपुर : सिदगोड़ा बारीडीह बस्ती में युवक ने की आत्महत्या
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर के सिदगोड़ा बारीडीह बस्ती में गुरुवार शाम 32 वर्षीय गोविंद प्रसाद सोरेन ने फंदे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार को उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और बाद में पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
गोविंद मणिपाल अस्पताल में ड्राइवर के पद पर कार्यरत थे। वे अपने पीछे पत्नी, दो बहनें, मां और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। घटना के वक्त गोविंद घर में अकेले थे क्योंकि उनका परिवार तीन दिनों के लिए राउरकेला गया हुआ था।
गोविंद के दोस्त ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि परिवार के संपर्क न होने पर उनकी बड़ी बहन ने दोस्त से संपर्क किया। दोस्त जब उनके घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी कोशिशों के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। अंदर कमरे में गोविंद फंदे से लटके हुए मिले।
उन्हें तुरंत एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोविंद ने आत्महत्या क्यों की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।