Regional

डॉ ए के लाल का भावपूर्ण बिदाई समारोह

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।सिंहभूम के पूर्व सिविल सर्जन डॉ ए के लाल के अवकाश प्राप्त होने पर सिविल सर्जन कार्यालय खासमहल के सभागार में एक भावुक बिदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में डॉ लाल अपनी पत्नी पूनम लाल के साथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल सहित अन्य चिकित्सकों और कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ तथा माला पहनाकर डॉ लाल का भव्य स्वागत किया। सभी ने उन्हें विशेष उपहार भी भेंट किए।

 

डॉ लाल ने अपने संबोधन में कहा कि जिस विषम परिस्थिति में मैं सेवा निवृत्त हुआ, उसके बावजूद मुझे जो स्नेह और सम्मान मिला है, वह अत्यंत भावुक कर देने वाला है। उन्होंने आने वाले समय में भी कर्मचारियों और पदाधिकारियों के बीच समन्वय बने रहने की अपेक्षा जताई।

डॉ साहिर पाल ने पिछले चालीस वर्षों के संबंध को याद करते हुए कहा कि डॉ लाल हमेशा उनके लिए मार्गदर्शक और शुभचिंतक रहे हैं। जब भी किसी समस्या में उलझन होती, तो उनसे राय लेकर ही समाधान निकाला जाता।

 

पूर्व सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने डॉ लाल की विशिष्ट भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के सदर अस्पताल की नींव रखने का श्रेय पूरी तरह डॉ लाल को जाता है। आज राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर यह संस्थान बार-बार पुरस्कृत हो रहा है।

 

समारोह में पूर्व सिविल सर्जन डॉ एस के झा, डॉ के के सहगल और डॉ योगेश्वर प्रसाद सहित अन्य चिकित्सक भी उपस्थित थे।

Related Posts