Regional

भूटान : इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में संत मरियम का शोर, रौनक ने गोल्ड मेडल के साथ जीता एक लाख का इनाम*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

*झारखंड: भुटान में आयोजित इन्टरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप में संत मरियम विधालय के चार चयनित बाल कराटेकारो ने चुस्ती-फुर्ती के साथ फाईट करते हुए तीन खिलाडी़ रौनक कुमार,उज्जवल राज, अयान सिद्धकी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया वहीं ओम प्रकाश ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। विदित हो की यह प्रतियोगिता निन्जा स्पोर्ट्स फेडरेशन आँफ भुटान के तत्वावधान में 31और 1जनवरी 2025 को स्पोर्ट्स हाँल फुंटशोलिग भुटान में आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल हासिल किये संत मरियम विधालय के बाल कराटेकारो को विभिन्न देशों में हो रहे अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन ग्रैंड मास्टर डा० विकास सान्धु के द्बारा किया गया। रौनक कुमार को मलेशिया,उज्जवल राज को थाईलैण्ड ,अयान सिध्की को दुबई, इत्यादि देशों में जाकर चैम्पियनशिप में भाग लेगे, वही रौनक कुमार को तिसरी बार भुटान चैम्पियनशिप में भाग लेने पर निन्जा स्पोर्ट्स फेडरेशन आँफ भुटान द्बारा एक लाख रुपये की सहयोग राशि दि गयी।

उक्त जानकारी संत मरियम विद्यालय मुख्य कराटे प्रशिक्षक शिहान संतोष कुमार ने दी। जब चार खिलाड़ियों की जीत की खबर विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव को मिली तो काफी प्रसन्न हुए, जैसे यू मानो की विद्यालय परिवार व बच्चों के बीच खेल जगत में नई उजाला दिखाई दी हो। श्री देव ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संत मरियम के कराटेकारो ने विद्यालय व जिले को गौरवान्वित तो किया ही है

साथ ही रौनक ने गोल्ड मेडल के साथ एक लाख का उपहार जीत कर अपने परिवार व विद्यालय मे रौनक ला दिया है, हमें पूर्ण विश्वास है कि सभी खिलाड़ियों ने अपनी कला को आयाम देकर जिले को बड़ी जश्न देंगे। समस्त खिलाड़ियों को विद्यालय पहुंचते ही उन्हें भव्य रूप से स्वागत किया जाएगा।

Related Posts