Regional

जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक: विकास और समन्वय पर जोर

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड। पूर्वी सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में जमशेदपुर के समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में परियोजना निदेशक, एडीएम, एसडीएम, सिविल सर्जन समेत सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

न्यायिक मामलों में तेजी

 

जिला दण्डाधिकारी ने हाईकोर्ट में लंबित मुकदमों की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को समय पर काउंटर एफिडेविट दाखिल करने के निर्देश दिए। सर्टिफिकेट केस में प्रतिमाह दो करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य तय किया गया।

विकास परियोजनाओं में नई पहल

 

चाकुलिया क्षेत्र में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ट्राइबल म्यूजियम और साइंस सेंटर के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए गए। धान अधिप्राप्ति योजना में अब तक 23 हजार किसानों ने निबंधन कराया है।

किसान और पशुपालन को बढ़ावा

 

किसानों को लैंपस में धान बिक्री के लिए प्रेरित किया जाएगा। पशुपालन विभाग के लिए पंचायत भवनों में कृत्रिम गर्भाधान केंद्र हेतु कमरे आवंटित किए जाएंगे। दिव्यांगों को 90 प्रतिशत अनुदान पर पशुधन उपलब्ध कराया जाएगा।

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार

 

आयुष्मान योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा लेने पर जोर दिया गया। सभी स्वास्थ्य उप केंद्रों में एक सप्ताह के अंदर जन आरोग्य समिति गठित करने के निर्देश दिए गए।

 

शिक्षा और बुनियादी ढांचे में सुधार

 

दुर्गम क्षेत्रों के चार विद्यालयों में पेयजल और दस विद्यालयों में बिजली की समस्या के समाधान पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया। 309 आंगनबाड़ी केंद्रों में चापाकल स्थापित करने के लिए बीडीओ और सीडीपीओ को निर्देशित किया गया।

 

बैठक में विभिन्न विभागों के बीच समन्वय और समस्या समाधान पर विशेष ध्यान दिया गया, ताकि विकास योजनाएं समय पर और प्रभावी ढंग से लागू की जा सकें।

Related Posts