Crime

राजधानी राँची के पंडरा में 13 लाख की लूट व फायरिंग मामले में महिला समेत कई अपराधी गिरफ्तार

 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

राँची।राजधानी राँची के पंडरा ओपी क्षेत्र स्थित ओटीसी मैदान के पास दिन-दहाड़े अपराधियों ने 13 लाख रुपए लूट लिए था। आशीर्वाद आटा कंपनी के कैशियर सुमित कुमार गुप्ता से अपराधियों ने पैसे लूटे हैं, वहीं लूटपाट के दौरान अपराधियों से भिड़े दूसरे युवक को अपराधियों ने गोली मार दी।यह घटना बीते 30 दिसंबर 2024 को हुई थी। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए राँची और रामगढ़ से महिला समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, वहीं घटना में शामिल दो अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। पुलिस जल्द ही पूरे मामले का प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करेगी।

बता दें ओटीसी मैदान के पास आइसीआइसीआइ बैंक के समीप तीन की संख्या में आए अज्ञात अपराधियों ने आशीर्वाद आटा के कैशियर सुमित कुमार गुप्ता 13 लाख रुपए छिन कर भाग गए, पहले तो अपराधियों ने पैसे लूटने की नीयत से उस पर हमला किया।यह देखकर बगल में बैठे सुमित कुमार नामक का एक युवक बचाने पहुंचा, लेकिन अपराधियों ने पकड़े जाने के डर से उसे गोली मार दी थी।

इस घटना के बाद पुलिस ने घटना में शामिल अपराधियों का फोटो जारी करते हुए उसे पर 20 हजार रूपया इनाम का भी घोषणा किया था।

Related Posts