बढ़ते ठंड के मद्देनजर मंत्री दीपक बिरुवा ने टोंटो एवं रेंगडा पंचायत में ग्रामीणों को बीच किया कंबल का वितरण*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: बढ़ते ठंड के मद्देनजर राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार व परिवहन विभाग के मंत्री श्री दीपक बिरुवा द्वारा रविवार को टोंटो पंचायत एवं रेंगडा पंचायत में ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया। वही मंत्री श्री बिरुवा के आगमन पर ग्रामीणों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। मंत्री श्री बिरुवा ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी एवं बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।
इस दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर मंत्री श्री बिरुवा को ज्ञापन सौंपा, वहीं उन्होंने जल्द ही समस्याओं को समाधान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर मुख्य रूप से टोटो पंचायत के कार्यक्रम में दिनेश तुंबलिया,मुंडा गरतोम लागुरी, बुधराम लागुरी, राम राय दोरायबुरू,
तथा रेगड़ा पंचायत के कार्यक्रम में इलाका मानकी शंकर लागुरी, पूर्व मुखिया प्रदीप लागुरी, तारे कृष्ण लागुरी, भुवनेश्वर लागुरी, जिला परिषद सदस्य राज तुबिद के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।