चौकीदार नियुक्ति परीक्षा रद्द करने की मांग, परीक्षार्थियों के आंदोलन को जेकेएलएम का समर्थन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय में पिछले दो दिनों से चौकीदार नियुक्ति परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर धरना दे रहे परीक्षार्थियों को अब राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिल रहा है। जयराम महतो की पार्टी, झारखंड क्रांति लोक मंच (जेकेएलएम), ने आंदोलनरत छात्रों के समर्थन में उतरकर उनकी मांगों को जायज बताया है।
धरने पर बैठे परीक्षार्थियों का आरोप है कि चौकीदार नियुक्ति परीक्षा में व्यापक स्तर पर अनियमितताएं और गड़बड़ियां हुई हैं, जिससे कई योग्य उम्मीदवारों के भविष्य पर प्रश्नचिह्न लग गया है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से निष्पक्ष तरीके से परीक्षा कराने की मांग की है।
धरनास्थल पर पहुंचे जेकेएलएम नेता देवेंद्र नाथ महतो ने छात्रों का समर्थन करते हुए कहा, “झारखंड में बड़े पदों की नियुक्तियों में गड़बड़ियां सामने आती थीं, लेकिन अब चौकीदार जैसे पद की बहाली में भी भ्रष्टाचार के संकेत मिल रहे हैं। यह सीधे तौर पर एक बड़ा नियुक्ति घोटाला है, जिससे कई छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है।” उन्होंने जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल से अपील की कि परीक्षा रद्द कर निष्पक्षता के साथ नए सिरे से प्रक्रिया शुरू की जाए।
धरने में बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों की भागीदारी और जेकेएलएम के समर्थन से यह मामला और तूल पकड़ता दिख रहा है। प्रदर्शनकारी छात्र अपनी मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प जता रहे हैं। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।