धनबाद पुलिस ने पेट्रोल पंप लूटकांड का किया खुलासा, छह गिरफ्तार
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:धनबाद में 30 दिसंबर 2024 को केंदुआडीह थाना अंतर्गत गोधर कुसुंडा पेट्रोल पंप के पास काली बरती मोड़ पर अज्ञात अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर उमाशंकर सिंह (पिता- कन्हैया सिंह) और ट्रक खलासी नितीश कुमार को लूटपाट के इरादे से गोली मारकर घायल कर दिया था। इस घटना के बाद केंदुआडीह थाना में कांड संख्या 130/2024 के तहत धारा 127(1)352/109 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
त्वरित कार्रवाई
धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विधि व्यवस्था उपाधीक्षक नौशाद आलम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया और घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद की।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पते
1. गौतम भुईया उर्फ भदुआ (उम्र 19 वर्ष), पिता- स्व. मुन्ना भुईया, निवासी: 07 नंबर नयाडीह कुसुंडा।
2. राहुल मोदी उर्फ छेला (उम्र 19 वर्ष), पिता- नरसिंघा मोदी, निवासी: 09 नंबर काली बस्ती।
3. सरफुद्दीन अंसारी उर्फ छोटू (उम्र 22 वर्ष), पिता- जैनुल अंसारी, निवासी: हाजरा बस्ती, कुसुंडा रेलवे स्टेशन के पास।
4. कल्लू पासी (उम्र 19 वर्ष), पिता- रामेश्वर पासी, निवासी: हाजरा बस्ती, कुसुंडा रेलवे स्टेशन के पास।
5. सुजीत कुमार उर्फ सुकरा राम (उम्र 26 वर्ष), पिता- भगवान राम, निवासी: 09 नंबर गोधर काली बस्ती।
6. एक विधि विरुद्ध बालक।
बरामद सामान
1. एक देशी पिस्टल।
2. दो जिंदा कारतूस।
मुख्य अभियुक्त के खिलाफ दर्ज पुराने मामले
गिरफ्तार अभियुक्त सुजीत कुमार उर्फ सुकरा राम पर केंदुआडीह और धनसार थाना में कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट, हमला और आर्म्स एक्ट के तहत अपराध शामिल हैं।
पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई
छापेमारी में पुलिस टीम के सदस्यों ने साहसिक कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस टीम में शामिल थे:
1. नौशाद आलम (पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था, धनबाद)।
2. वकार हुसैन (थाना प्रभारी, केंदुआडीह)।
3. हसरत जमाल (अनुसंधानकर्ता)।
4. धीरज कुमार मिश्रा (पुलिस अधिकारी, केंदुआडीह)।
5. संजय शर्मा (सहायक उप निरीक्षक, केंदुआडीह)।
6. आरक्षी प्रभाकर तिवारी।
पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में सुरक्षा का भरोसा कायम हुआ है। मामले की आगे की जांच जारी है।