रेल सिविल डिफेंस टीम यंग इंडिया ग्रुप द्वारा आयोजित सेफ ड्राइविंग बाईक रैली में हुआ शामिल, शहरवासियो को किया जागरूक*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर स्थित टाटानगर रेल सिविल डिफेंस टीम ने यंग इंडिया ग्रुप द्वारा आयोजित सेफ ड्राइविंग बाईक रैली में भाग लेकर शहरवासियो को सुरक्षित ड्राइविंग और यातायात नियमो के पालन के साथ ड्राइविंग करने की जागरुकता रैली निकाली ।
बाईक रैली सेक्रेट हार्ट कॉनवेंट स्कूल से होकर वोल्टास विल्डिंग विष्टुपुर गोपाल मैदान जुबली पार्क होते कुल नौ किलोमीटर रैली निकाली गई ।
मालूम हो एक जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक सड़क सुरक्ष माह मनाई जा रही है । वाहन चालको की लापरवाही से होने वाली सड़क दुघर्टना को कम करने के लिए जागरुकता रैली चलाई गई ।
इस विशेष अभियान के तहत सिविल डिफेंस टीम सड़क सुरक्षा और दुघर्टना में पीड़ितों को फरिस्ता बनकर कार्य करने दुर्घटनाग्रस्त लोगो को अस्पताल पहुंचाकर नई जीवन देने के कार्यों को भी प्रोत्साहित करेगी
सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत विभिन्न स्कूलों कॉलेजों में जाकर छात्र छात्राओं को तथा चौक चौराहों में युवाओं को सेफ ड्राईविंग के नियमो के साथ घटनास्थल पर प्राथमिक चिकित्सा , सीपीआर देने की विधि को भी प्रशिक्षित करेगी ।
यातायात नियमो की अनदेखी ,ओवर स्पीड , ड्रिंक ड्राइविंग , ओवर टेक , चलती गाड़ी में रिल्स बनाने की
फैंशन से सड़क दुघर्टना में वृद्धि हुई है । जागरुकता से ही रोकी जा सकती है । यंग इंडिया ग्रुप के पदाधिकारियों ने मोमेन्ट देकर सिविल डिफेंस टीम को सम्मानित किया ।