Crime

चतरा: रिश्वतखोरी में फंसे दो पुलिस अधिकारी, एसपी की कार्रवाई से मचा हड़कंप,सुनें आडियो 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चतरा जिले में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के बाद पुलिस कप्तान विकास पांडे ने बड़ा कदम उठाते हुए जोरी थाना प्रभारी प्रभात कुमार और सब-इंस्पेक्टर अभय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। झारखंड सरकार के सख्त निर्देश और डीजीपी के एक्शन के बाद यह कार्रवाई की गई, जिससे पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

क्या है मामला?

 

हंटरगंज प्रखंड के प्रमुख पति कमलेश यादव ने थाना प्रभारी प्रभात कुमार और एसआई अभय कुमार पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। आरोप था कि जोरी थाना क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना के बाद गाड़ी का सनहा दर्ज कराने के लिए अभय कुमार ने 30,000 रुपये की मांग की।

 

घटना का पूरा विवरण

 

शालीग्राम यादव ने बताया कि उनका मौसेरा भाई लालु यादव दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी का सनहा दर्ज कराने जोरी थाना पहुंचा था। वहां एसआई अभय कुमार ने 30,000 रुपये की मांग की। जब यह बात प्रमुख पति कमलेश यादव को बताई गई, तो उन्होंने थाना प्रभारी से बात करने का आश्वासन दिया। लेकिन अभय कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि बिना पैसे के मामला नहीं बनेगा।

 

बाद में गाड़ी मालिक राजू कुमार ने अभय कुमार को 10,000 रुपये देकर गाड़ी छुड़ाई। इस दौरान प्रमुख पति कमलेश यादव ने थाने से संबंधित बातचीत का ऑडियो रिकॉर्डिंग पुलिस अधीक्षक को सौंप दिया।

एसपी की सख्त कार्रवाई

 

पुलिस कप्तान विकास पांडे ने ऑडियो रिकॉर्डिंग और बयान के आधार पर जांच टीम गठित की। जांच में दोनों अधिकारियों को दोषी पाया गया। उनके कृत्य को अनुशासनहीनता और पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने वाला करार देते हुए दोनों को निलंबित कर दिया गया।

 

पुलिस विभाग में हड़कंप

 

इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एसपी ने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अन्य पुलिसकर्मियों को ईमानदारी से काम करने की सख्त हिदायत दी है।

इस मामले ने चतरा जिले में पुलिस व्यवस्था की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जनता ने एसपी की इस कार्रवाई की सराहना की है और मामले की निष्पक्ष जांच की उम्मीद जताई है।

Related Posts