_चार्जिंग पर रखी ई-स्कूटी में ब्लास्ट, दम घुटने से 11 वर्षीय बच्ची की मौत_*
न्यूज़ लहर संवाददाता
मध्य प्रदेश:रतलाम में ई-स्कूटी में विस्फोट होने से एक 11 वर्षीय मासूम की मौत हो गई. जबकि दो लोग झुलस गए. बीती रात पीएनटी कॉलोनी के लक्ष्मणपुरा क्षेत्र में यह घटना हुई. जहां एक परिवार घर के कमरे में ही ई स्कूटी को चार्ज पर लगाकर सो गया. देर रात करीब 2:30 बजे बाइक में इतना जोरदार विस्फोट हुआ कि पूरे घर में आग लग गई. विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोग परिवार को बचाने पहुंचे.
बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया, लेकिन घर में सो रही 11 वर्षीय बालिका की दम घुटने से मौत हो गई. जबकि घर के दो सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायल सदस्यों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जबकि बालिका के शव को पीएम के लिए रतलाम के मेडिकल अस्पताल भिजवाया गया.
बड़ौदा से नाना नानी के घर आई थी बच्ची
दरअसल, जहां एक परिवार के लिए बाइक मौत का सबब बनकर आई. 11 वर्षीय मासूम बालिका अंतरा चौधरी बड़ौदा से अपने नाना नानी के यहां रतलाम आई थी. उसे अपने घर जाना था लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटी से घर में लगी आग ने मासूम की जान ले ली. इस हदसे में दम घुटने से अंतरा की मौत हो गई. जबकि नानी भगवती मोरे और 12 वर्षीय लावण्या घायल हो गई.