खूंटी में पीएलएफआई के दो सदस्य हथियार के साथ गिरफ्तार*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:खूंटी जिले की पुलिस ने रनिया थाना क्षेत्र के रोन्हे जंगल से पीएलएफआई के दो उग्रवादियों विकास गोप (26 वर्ष) और निमेश गोप को गिरफ्तार किया है। दोनों कर्रा थाना क्षेत्र के रोन्हे गांव के निवासी हैं। इनके पास से पुलिस ने एक देसी एक नाली रायफल, 8 एमएम के दो और 7.65 एमएम की नौ गोलियां,
दो मोबाईल फोन और पीएलएफआई का चार पर्चा बरामद किए गए हैं। विकास गोप के खिलाफ कर्रा थाने में पूर्व से आर्म्स एक्ट और उग्रवादी संगठन में शामिल होने के दो मामले दर्ज हैं।
इधर पांच जनवरी को इनके पकड़े जाने के बाद दोनो के खिलाफ कर्रा थाना कांड संख्या 01/2025, धारा 111/61(2) बीएनएस 2023 एवं 25(1-बी) ए/25(6)/26/35 आर्म्स एक्ट तथा 17 सीएलए एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।