Regional

मगदा गौड़ समाज का वनभोज सह मिलन समारोह 9 फरवरी को कुजू नदी तट पर* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।चाईबासा के मगदा गौड़ समाज की बैठक केके गोप की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी 9 फरवरी 2025 को मगदा गौड़ समाज की ओर से आयोजित वनभोज सह मिलन समारोह को लेकर चर्चा हुई। बैठक में सर्वसहमति से उक्त वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन कुजू नदी के तट पर करने की सहमति बनी। बताया कि उक्त वनभोज सह मिलन समारोह में कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिला पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां जिला समेत बोकारो धनबाद और उड़ीसा राज्य के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे। वही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति गठन करने पर भी बल दिया गया।

आयोजन समिति का गठन अगली बैठक में की जाएगी। मुख्य अतिथि ने रूप में मंत्री दीपक बिरुवा ने निमंत्रण को स्वीकार करते हुए उक्त कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति प्रदान की। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद जोबा मांझी, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, मझगांव विधायक निरल पूर्ति, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु एवं मनोहरपुर विधायक जगत माझी भी उपस्थित होंगे।

बैठक में मुख्य रूप से कृष्ण गोप, अतुल चंद्र गोप, लव किशोर गोप, बलराम गोप, सागर गोप, धीरज महाकुड़, सिंगराय गोप, सुभाष गोप, गंगाराम गोप, गणेश गोप, महती गोप, रमेश गोप, रंजीत गोप, अर्जुन गोप, हरि गोप, शंकर गोप, राजेश गोप, प्रधान गोप आदि शामिल थे।

Related Posts