Crime

पलामू में पांडेय गिरोह के दो कुख्यात अपराधियों की गोली मारकर हत्या, झारखंड के मोस्ट वांटेड अपराधी की लिस्ट में था शामिल*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

*झारखंड:* पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा गांव में पांडेय गिरोह के दो अपराधियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वही दो लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए मेदनी नगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात इस घटना अंजाम दिया गया। मरने वाले अपराधियों की पहचान दीपक शाह और भरत पांडेय के रूप में की गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही पलामू एसपी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया है कि दीपक शाह और भरत पांडेय कुछ दिनों से चैनपुर में रह रहे थे। इसी बीच रविवार की देर रात अपराधी उनके घर पर पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिससे मौके पर दीपक और भरत की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। एसपी ने बताया कि पहले यह दोनों अपराधी रामगढ़ के पांडेय गिरोह में शामिल थे।

लेकिन कुछ दिन पहले ही दोनों उस गिरोह से अलग होकर अपना एक अलग गिरोह बनाया था। एसपी ने बताया कि दोनों ही मोस्ट वांटेड अपराधी की लिस्ट में शामिल थे। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Related Posts