Crime

परसुडीह के गोमा लोहार की ससुराल में संदिग्ध मौत, हत्या का आरोप

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जमशेदपुर के परसुडीह तिरिलटोला निवासी गोमा लोहार (30) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत बिरसानगर स्थित ससुराल में हुई है। मृतक की चाची मीना लोहार ने इस घटना को हत्या करार दिया है। घटना रविवार सुबह की है, जिसके बाद ससुराल पक्ष ने फोन कर गोमा के जलने से मौत की जानकारी दी।

शरीर पर जलने के निशान नहीं:

मीना लोहार के अनुसार, जब वह बिरसानगर के हुरलुंग स्थित ससुराल पहुंचीं, तो देखा कि गोमा का शरीर सही-सलामत है। इससे उन्हें आशंका हुई कि यह एक साजिश के तहत की गई हत्या है।

 

पत्नी पर शक:

मीना लोहार ने बताया कि गोमा का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। उसकी पत्नी ने कुछ समय पहले दूसरी शादी कर ली थी और दूसरे स्थान पर रह रही थी। मीना का कहना है कि अगर मौत जलने से हुई होती, तो ससुराल वालों ने झूठी जानकारी क्यों दी।

 

पुलिस जांच में जुटी:

घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। मृतक के परिजनों की ओर से हत्या की शिकायत दर्ज कराई गई है।

इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, और पुलिस परिजनों के आरोपों की जांच कर रही है।

Related Posts