पूर्व प्रधानमंत्री हरदानहल्ली डोड्डेगौड़ा देवेगौड़ा ने देवघर में बाबा बैजनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना….*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:आज देवघर आगमन के पश्चात माननीय पूर्व प्रधानमंत्री हरदानहल्ली डोड्डेगौड़ा देवेगौड़ा (HD Deve Gowda) ने कामनालिंग बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की। मंदिर में तीर्थ पुरोहितों द्वारा पूरे वैदिक रीति रिवाज और मंत्रोच्चारण के संकल्प कराया गया।
इसके बाद में माननीय पूर्व प्रधानमंत्री ने मंदिर के गर्भ गृह पहुंचकर पवित्र द्वादस ज्यातिर्लिंग का जलाभिषेक किया और मत्था टेककर मंगलकामना की।
इसके अलावा इस अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र प्रदान किया।