Crime

वृद्ध महिला का शव मिला, हत्या का आरोप

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।कोडरमा जिला स्थित मरकच्चो थाना क्षेत्र के मध्य पंचायत स्थित दरगाह मुहल्ला के पीछे पूरब दिशा खेत में बने कुंए से एक वृद्ध महिला का शव मरकच्चो पुलिस ने बरामद किया है। शव की पहचान मरकच्चो मध्य पंचायत के दासनगर निवासी स्व. हीरा दास की पत्नी मो गौरवा (86 वर्ष) के रूप में की गई है। इस संबंध में हीरा दास के भतीजा कृष्णा दास के द्वारा गुमशुदगी का मामला मरकच्चो थाना में शनिवार को दी गई थी। ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना मरकच्चो थाना को दी गई।

सूचना पाकर मरकच्चो थाना के एसआई अभिमन्यु कुमार व एएसआई बलिराम सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से शव को कुंआ से बाहर निकला गया व पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं घटना को लेकर मृतक गौरवा देवी की पुत्री कलावती देवी, मेघनी देवी व कमलेश देवी ने एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

आवेदन में कहा गया है कि मेरी माँ को जान से मारकर कुंए में डाल दिया गया है। उन्होंने गोतिया यमुनी देवी पति बिरजू दास एवं उसका बेटा कृष्णा दास पर गम्भीर आरोप लगाया है।

Related Posts