Crime

अलग-अलग डकैती कांड में पुलिस को सफलता, 7 गिरफ्तार*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:गिरीडीह में डकैती कांड मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कांड का उभेदन करते हुए 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को एसपी डॉ. विमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर की रात धनवार थाना इलाके के राजा मंदिर के पास स्थित चन्द्रिका पंडित के घर से सात अपराधिकर्मियों के गिरोह के द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में चन्द्रिका पंडित के लिखित आवेदन के आधार पर धनवार थाना काण्ड सं0- 01/25 दर्ज करते हुए कांड के उभेदन के लिए एक टीम का गठन किया गया था।

इस दौरान तकनीकी व मानवीय सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान संचालित कर रोहित शर्मा उर्फ टुटु विश्वकर्मा, आकाश मिश्रा दोनों जिला पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) को घटना में प्रयुक्त एक लोडेड देशी पिस्टल एवं एक लोडेड देशी कट्टा तथा घटना कारित करने के दौरान लूटी गई मोबाईल एवं 4000/- रूपया नगद के साथ गिरफ्तार किया गया था। वहीं इस मामले में अग्रतर कार्रवाई करते हुए अन्य 05 अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है तथा काण्ड में प्रयुक्त लोडेड कट्टा, 02 मोबाइल फोन को बरामद किया गया है। इसके अलावे धनवार में बीतें 8 दिसम्बर को हुए डकैती मामले में भी 02 अप्राथमिकी अभियुक्तों को काण्ड में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है।

*ये हुए गिरफ्तार*

 

गिरफ्तार अभियुक्तों में पूर्वी सिंहभूम का सूरज टुडू, पृथ्वी लोहार, सागर मुंडा, बिटुनाग सबर, मोहन किस्कु एवं पश्चिमी सिंहभूम का सुनिल नायक उर्फ सुनील मुण्डा, गिरिडीह जिले के धनवार का इलियास अंसारी शामिल हैं।

Related Posts