Regional

आनंद मार्ग के सहयोग से मोतियाबिंद से पीड़ित 30 रोगियों का पूर्णिमा नेत्रालय में निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया गया 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन सोनारी कबीर मंदिर सामुदायिक भवन में किया गया था जिसमें लगभग 160 लोगों ने अपने आंखों का जांच करवाया एवं 70 लोग मोतियाबिंद एवं आंसू नलिका के ऑपरेशन के लिए चिन्हित हुए जिसमें 30 का आज ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपण किया गया । कल बचे 40 रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन कर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा।

 

9 जनवरी बृहस्पतिवार को आनंद मार्ग जागृति गदरा में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है।

Related Posts