मानगो डिमना रोड: फ्लैट से गिरने से 28 वर्षीय इंजीनियर की मौत, पुलिस कर रही जांच
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर के मानगो डिमना रोड स्थित आशियाना एन्क्लेव में तीसरी मंजिल से गिरकर 28 वर्षीय इंजीनियर अनंतश्री की दर्दनाक मौत हो गई। अनंतश्री के पिता अरविंद टिमकेन कंपनी में कार्यरत हैं। मृतक अनंतश्री जुड़वां भाई थे और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद विदेश में नौकरी कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार, अनंतश्री अपनी मां की तबीयत खराब होने की खबर सुनकर हाल ही में घर आए थे। सोमवार सुबह अचानक उनकी मां की तबीयत फिर बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें टीएमएच अस्पताल ले जाने की तैयारी हो रही थी। इसी दौरान किसी के गिरने की आवाज सुनकर परिवार और सोसाइटी के लोग बाहर भागे। जब देखा गया, तो अनंतश्री नीचे गिरे हुए थे।
परिवार ने तुरंत अनंतश्री को टीएमएच अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना से पूरा परिवार और सोसाइटी गहरे सदमे में है।
फिलहाल परिजनों ने घटना के संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी देने से इनकार कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना के बाद आशियाना एन्क्लेव में शोक का माहौल है।