HMPV कोई नया वायरस नहीं’: स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा*
न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली:देश में एचएमपीवी वायरस के कई मामले सामने आ चुके हैं। इस वायरस से इस समय चीन में तबाही मची हुई है, भारत में भी मामले सामने आने पर लोगों में खौफ दिखने लगा था, जिसके बाद सरकार ने इस वायरस को लेकर लोगों से चिंता नहीं करने के लिए कहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एचएमपीवी (HMPV) के रूप में सामने आए नए वायरस को लेकर कहा कि यह कोई नया वायरस नहीं है, बल्कि पुराना है, पहले भी इसके मामले सामने आते रहे हैं, इससे घबराने की जरूरत नहीं है।
इस वायरस से पीड़ित रोगी जल्द ही ठीक हो जाता है। भारत चीन समेत अपने सभी पड़ोसी देशों की स्थिति पर नजर बनाए हुए है।