Crime

लॉज के कमरे में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड : लोहरदगा शहर के न्यू रोड स्थित लोहरदगा लॉज के कमरे से एक युवक की लाश मिली है। युवक लॉज में 24 घंटे के लिए ठहरा हुआ था।हालांकि युवक के वहां ठहरने की एंट्री लॉज के रजिस्टर में दर्ज नहीं है।पुलिस ने जब इस बारे में पूछताछ की तो पुलिस को पता चला कि युवक लॉज के कर्मचारियों का परिचित था। इस वजह से उसकी इंट्री नहीं की गई।युवक अक्सर लॉज आया करता था।

जब मंगलवार की सुबह में युवक ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजा तोड़ कर देखा गया। दरवाजा खुलते ही युवक कमरे में मृत अवस्था में पाया गया। मृत युवक की पहचान लोहरदगा शहरी क्षेत्र के राणा चौक धोबी मोहल्ला रोड निवासी राम प्रसाद गुप्ता के पुत्र राजीव कुमार गुप्ता (40 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार राजीव की कुछ दिन पहले ही शादी हुई थी। शादी के बाद उसने अपनी पत्नी को मायके पहुंचा दिया था। उसके बाद से वह किसी बात को लेकर वह तनाव में था।

वहीं इस संबंध में सदर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर का कहना है कि पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है।हालांकि अभी तक कोई संदेहास्पद बात सामने नहीं आई है।फिर भी पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

इधर, घटना को लेकर लोग हैरान हैं।लोगों को समझ में नहीं आ रहा कि आखिर युवक की मौत कैसे हुई।वहीं कुछ लोग मौत के पीछे की वजह हार्ट अटैक बता रहे हैं। हालांकि पुलिस जांच के बाद ही।किसी निष्कर्ष पर पहुंचने की बात कह रही है।

Related Posts