जमशेदपुर: मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में बीपीएल छात्रों की फीस को लेकर विवाद
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर के साकची स्थित मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में बीपीएल श्रेणी के छात्रों के लिए फीस विवाद गहराता जा रहा है। आठवीं और नौंवीं की कक्षा पास कर नौंवीं और दसवीं में पहुंचे छात्रों के सामने सामान्य छात्रों की तरह पूरी फीस जमा करने की मांग की जा रही है। इससे बीपीएल छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं।
इस मामले में दर्जनों बीपीएल छात्रों के अभिभावकों ने अपनी शिकायतें लेकर जमशेदपुर अभिभावक संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार के नेतृत्व में उपायुक्त से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अभिभावकों ने कहा कि स्कूल प्रबंधन द्वारा बार-बार सामान्य छात्रों की तरह पूरी फीस भरने का दबाव बनाया जा रहा है। फीस न भरने पर बच्चों को स्कूल के बाहर घंटों खड़ा कर प्रताड़ित किया जा रहा है, साथ ही उनका रिपोर्ट कार्ड भी रोक दिया गया है।
अभिभावकों का कहना है कि वे पूरी फीस देने में असमर्थ हैं और केवल 25-30 फीसदी फीस ही जमा करने की स्थिति में हैं। इस मुद्दे पर स्कूल प्रबंधन से कई बार बात करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई सकारात्मक समाधान नहीं निकला।
अभिभावकों ने उपायुक्त से अपील की है कि स्कूल प्रबंधन को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बीपीएल छात्रों को निशुल्क शिक्षा देने या फिर रियायती फीस स्वीकार करने का निर्देश दिया जाए। उन्होंने बच्चों का रिपोर्ट कार्ड तत्काल जारी करने का भी आग्रह किया है।
फीस विवाद ने छात्रों के भविष्य पर संकट खड़ा कर दिया है, और अभिभावकों को उम्मीद है कि प्रशासन उनके पक्ष में जल्द कोई ठोस कदम उठाएगा।