रांची पुलिस का ऐलान, इनका दो सुराग और पाओ 20 हजार पुरस्कार*
न्यूज़ लहर संवाददाता
*रांची :* रांची पुलिस ने छिनतई के आरोपियों पर ईनाम की घोषणा की है। इनका सुराग देने वाले को पुलिस 20 हजार रुपए देगी। बता दें कि रातू थाना क्षेत्र में 26 दिसंबर स्टेट बैंक काठीटांड के पास एक व्यवसायी से पैसे की छिनतई की वारदात हुई थी। इस घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर दो संदिग्ध लोगों की पहचान की है।
*गोपनीय रखा जाएगा सूचना देने वाले का नाम व पहचान*
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को इन संदिग्ध लोगों के बारे में कोई जानकारी हो, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले को ₹20,000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही सूचना देने वाले का नाम और पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगी। इन मोबाइल नंबर पर करें संपर्क।
1) SSP Ranchi : 9431706136
2) SP Rural Ranchi: 9431706138
3) Dy SP(HQ II)Ranchi : 9431706142
4) Ins Cum OC Ratu : 9431706175