सारंडा जंगल में नक्सलियों के लगाए आईईडी विस्फोट में नाबालिग की मौत
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत तिरिलपोसी गांव के समीप नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) के विस्फोट में एक नाबालिग लड़की की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना 7 जनवरी की सुबह की है। इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक अशूतोष शेखर ने की है।
ग्रामीणों के अनुसार, तिरिलपोसी गांव की नाबालिग युवती जलावन के लिए लकड़ी लेने सारंडा जंगल के तिरिलपोसी और थोलकोबाद सीमा स्थित रादापोड़ा इलाके में गई थी। लकड़ी इकट्ठा करते समय उसका पैर नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी पर पड़ गया, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ। विस्फोट के कारण युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
सारंडा जंगल में नक्सलियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए भारी मात्रा में आईईडी बिछा रखे हैं। जराईकेला और छोटानागरा सीमावर्ती थाना क्षेत्रों के जंगलों में लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक अशूतोष शेखर ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और जंगलों में सावधानी बरतने की अपील की है। साथ ही, सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज करने की योजना बनाई है।