Crime

घरों से जेवर चुराने वाला चोर और गलाने वाला सोनार गिरफ्तार  चांदी सिक्के, टैब, 4 मोबाइल और 40 हजार नगद बरामद

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।रामगढ़ में घरों से जेवरात चोरी करने वाले चोर और जेवर गलाने वाले सोनार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी अजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि शातिर और आदतन चोर व्यापारी साहू उर्फ़ नेपाली साहू पकड़ा गया है। एसपी ने बताया कि वह शातिर चोर को हजारीबाग जिला के गिद्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत मनुवा गांव से पकड़ा गया है। पूछताछ के दौरान उसने रामगढ़ एवं कुज्जू क्षेत्र में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। गिरफ्तार अपराधी के घर से चोरी किया गया 40000 रुपए नगद, चार मोबाइल फोन, एक टैब और पांच चांदी का सिक्का भी बरामद हुआ है।

उस अपराधी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर जेवर गलाने वाले सोनार गोलपार निवासी ओमहरि सोनी को गिरफ्तार किया गया। ओमहरि सोनी की निशानदेही पर कांड में चोरी गए जेवरात को गलाकर बनाए गए विभिन्न प्रकार के आभूषण को उसके दुकान से बरामद किया गया है। बरामद आभूषण व सामान से संबंधित वैध कागजात की जब मांग की गई तो उसके द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। एसपी ने बताया कि दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया है।

नेपाली साहू का रहा है आपराधिक इतिहास

 

एसपी अजय कुमार ने बताया कि व्यापारी साहू उर्फ नेपाली साहू का आपराधिक इतिहास रहा है। वह पिछले 16 सालों से लगातार चोरी कर रहा है। उसके खिलाफ वर्ष 2008 से 2025 के बीच कई मामले दर्ज हो चुके हैं। अभी तक रामगढ़ थाना में ही उसके खिलाफ सात प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है।

टीम में ये थे शामिल

 

एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, रामगढ़ थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, सब इंस्पेक्टर ओमकार पाल, मंजेश कुमार सिंह, आशुतोष कुमार सिंह, एएसआई सुजीत कुमार सिंह, आरक्षी निकेत कुमार, मिथिलेश यादव, बसंत यादव, ओम प्रकाश शामिल थे।

Related Posts