Regional

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार एडीएम लॉ एंड ऑर्डर की अध्यक्षता में हुई जिला दूरसंचार समिति की बैठक

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड ।जमशेदपुर में पूर्वी सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिला दूरसंचार समिति की बैठक आयोजित की गई। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री अनिकेत सचान की अध्यक्षता में आहूत बैठक में जिले के सुदूर दुर्गम क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या एवं मोबाइल टॉवर लगाने को लेकर चर्चा की गई। समिति के समक्ष विचार हेतु कुल 49 एन.ओ.सी के मामले प्रस्तुत किए गये जिसमें कुल 11 अनापत्ति स्वीकृत किया गया तथा 06 आवेदन अस्वीकृत किये गए। साथ ही 32 मामले को त्रुटि निराकरण हेतु सेवा प्रदायी कम्पनी को वापस करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत नामित ग्रामों यथा (क) फुलझोर (ख) मकुलीजंगल एवं (ग) भूमरू अंचल घाटशिला में शीघ्र मोबाईल टॉवर लगाने हेतु भारती एयरटेल लि. के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया । भारत संचार लि0 के प्रतिनिधि द्वारा 06 स्थानों में मोबाईल टावर अधिष्ठापन में समस्या का जिक्र किया गया, उन्हें निदेशित किया गया कि कारण सहित सूची शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि समस्याओं का समुचित निदान किया जा सके।

बैठक में 02 डीम्ड अप्रूव्ड एन.ओ.सी मामले में एक मामले को घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान की गयी तथा 01 मामला जो अनाबाद बिहार सरकार की भूमि से संबंधित है के एन.ओ.सी को रद्द करने का निर्णय लिया गया। सभी सेवा प्रदायी कम्पनी के प्रतिनिधि को निदेश दिया

गया कि वैसे सभी मामले जिसमें भू-स्वामी के पास प्रस्तावित स्थल का स्पष्ट वैद्य कागजात उपलब्ध नहीं रहता है, में संबंधित अंचलाधिकारी के कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर भूमि के दस्तावेज व वैद्य रैयत की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें तत्पश्चात ही पोर्टल पर आवेदन करें ताकि अनापत्ति मिलने में कठिनाई नहीं हो।

Related Posts