एनडीआरएफ टीम ने आपातकालीन स्थितियों में जीवन की रक्षा के लिए सिखाए गुर*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा में आज माँगीलाल रूँगटा 10+2 विद्यालय चाईबासा में 9 बी एनडीआरएफ टीम के द्वारा विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जागरुकता शिविर का आयोजन विद्यालय के सभागार में किया गया, जिसमे आपातकालीन स्थितियों में जीवन की रक्षा के लिए क्या तरीके अपनाए जा सकते हैं, जिसकी जानकारी दी गई। इस शिविर में रक्तस्राव को नियंत्रित करने के लिए दबाव बिंदुओं और पट्टियों का उपयोग करना, हृदय गति रुकने पर जीवन रक्षा के लिए सीपीआर का उपयोग करना, फायर सेफ्टी, पानी में फंसने पर जीवन रक्षा के लिए अस्थायी राफ्ट बनाना, भूकंप या अन्य आपदाओं में घायल लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए अस्थायी स्ट्रेचर बनाना,
भारी मलबे के नीचे फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए लिफ्टिंग और मूविंग तकनीकों का उपयोग करना की स्थिति में बचाव के तरीकों की जानकारी दी गई। इन तकनीकों को सीखने और अभ्यास करने से आप और आपके आसपास के लोग आपातकालीन स्थितियों में जीवन रक्षा में मदद कर सकते हैं।
जागरूकता शिविर में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने में एनडीआरएफ के मुख्य समन्वयक सब इंस्पेक्टर शिव कुमार राय, भोंला गुप्ता,सुजीत कुमार बैठा तथा पूरी टीम ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या शिल्पा गुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया तथा जिला प्रशासन द्वारा इस कार्यक्रम को विद्यालय स्तर पर आयोजन करने हेतु सराहना की गई उन्होंने कहा कि निश्चित ही विद्यालय के छात्र-छात्राएं इससे लाभान्वित होंगे तथा इसे अपने जीवन में अपनाएंगे। मौक़े पर सुषमा जोजोवार, शकुंतला बाँकीरा, हिमांशु शेखर, मुकेश कुमार साहू तथा विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं एन सी सी कैडेट और काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।