Crime

टीएमटी बार्स लदे ट्रक की चोरी, सीमावर्ती गिरोह पर संदेह

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।माँ शिवालिक ट्रेड कंपनी, बड़बील के प्रबंध निदेशक राजीव यादव ने पुलिस प्रशासन से टीएमटी बार्स लदे ट्रक की चोरी के मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। यह ट्रक बड़बील से रांची होते हुए बनारस के लिए रवाना हुआ था, लेकिन अब तक इसका कोई सुराग नहीं मिल सका है।

राजीव यादव ने बताया कि रूंगटा स्टील प्लांट से 22 जुलाई को 29.68 मीट्रिक टन टीएमटी बार्स लेकर ट्रक (पंजीकरण संख्या JH09AM-1560) बनारस भेजा गया था। ट्रक में लदा सामान करीब 15 लाख रुपये मूल्य का है। इसके बाद 4 सितंबर को झारसुगुड़ा से कटक के बीच भी यही ट्रक लोडेड माल सहित चोरी हो गया।

इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है, जिसमें ड्राइवर सुनील उरांव और ट्रक मालिक जीतेंद्र सिंह के नाम का उल्लेख है। ट्रक जीतेंद्र सिंह की पत्नी मिली कुमारी के नाम पर पंजीकृत है। ट्रक का अंतिम लोकेशन रांची में पाया गया था।

प्रबंध निदेशक का कहना है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय गिरोह लगातार ऐसे आपराधिक कृत्यों को अंजाम दे रहे हैं। इससे पहले भी इस गिरोह पर हेराफेरी, धोखाधड़ी और लूट की घटनाओं में शामिल होने का संदेह है। उन्होंने पुलिस से चोरी गए ट्रक और उसमें लदे सामान का जल्द पता लगाने की मांग की है।

इस घटना से संबंधित गिरोह की लगातार बढ़ती गतिविधियां चिंताजनक हैं और इसे रोकने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

Related Posts