Sports

9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता, 2024-25* *आर० के० अकादमी सोनुवा ने फ्रेंडस कोल्टस चाईबासा को पराजित किया*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: सौमा घोष की शानदार शतकीय पारी (100 नाबाद) की बदौलत आर० के० क्रिकेट अकादमी सोनुवा ने फ्रेंडस कोल्टस चाईबासा को 50 रनों से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया।

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस आर के क्रिकेट अकादमी सोनुवा के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आर० के० अकादमी सोनुआ ने सौमा घोष के शानदार शतकीय पारी की बदौलत निर्धारित तीस ओवर में सात विकेट खोकर 161 रनों का स्कोर खड़ा किया।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सौमा घोष ने बारह चौका एवं तीन छक्के की मदद से 100 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुआ। अन्य बल्लेबाजों में हिमांशु महतो ने 27 नाबाद तथा अभिनव महतो ने 12 रनों का योगदान दिया। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। फ्रेंड्स कोल्टस की ओर से राकेश गागराई ने 25 रन देकर चार विकेट हासिल किए। नयन हेंब्रम ने दो तथा अनित रोशन कुजूर ने एक विकेट हासिल किए।

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्रेंडस कोल्टस चाईबासा की पूरी टीम 21.4 ओवर में 111 रन बनाकर आल आउट हो गई और पचास रनों के अंतर से मैच गंवा बैठी। इस टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज यश कुमार ने 28 रन, भूपेंद बालमुचू ने 27 रन तथा सिद्धार्थ मुण्डा ने 19 रन बनाए।

आर० के० अकादमी सोनुआ की ओर से रोबिन कोड़ा एवं समीरुद्दीन ने दो-दो तथा हिमांशु महतो, सौमा घोष एवं कप्तान अभिनव महतो को एक-एक सफलता हाथ लगी जबकि तीन खिलाड़ी रन आउट का शिकार हुआ।

अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता में कल प्री क्वार्टर फाईनल के अंतर्गत फ्रेंडस क्लब चाईबासा का मुकाबला स्टूडेंट क्लब चाईबासा से होगा।

Related Posts